लेखनी प्रतियोगिता -06-Jan-2022
नसीब का पुप्यार में एक हमारा भी नसीब चमका हुआ था,
क्योंकि हमारा प्यार एक तरफा नहीं पर दो तरफा हुआ था,
आखिर कितनी बाधाओ का हमने सामना किया था,
पर फिर भी हम दोंनों साथ है, क्योंकि हमारे नसीब में सिर्फ एक दूजे का साथ लिखा था।
नसीब तो हर किसीका अच्छा होता है, पर मेरा नसीब कुछ ज्यादा ही अच्छा है,
क्योंकि जिससे मैंने महोब्बत की है, वो मेरी जाति का ही लड़का है,
इसलिये ना कोई बाधा मुझे इस महोब्बत में नजर आ रही है,
बल्कि हम दोनों का मिलना ये रब का इशारा ही लग रहा है।
नसीब में मेरी ज़िंदगी बहोत बडी है, और उस जिंदगी को जीने के लिए मेरी एक वजह ही तु है,
इसलिए अगर जो तु हो साथ , तो मुझे इस नसीब से कोई शिकायत नहीं है,
पढ़ाई में हम दोनों ही अच्छे है, इसलिए ज़िंदगी काटने में कोई समस्या ही नहीं है,
इसलिए मेरा नसीब सबसे अच्छा है, जो तु मेरे साथ खड़ा है....
Ravi Goyal
07-Jan-2022 07:46 AM
बहुत सुंदर रचना 👌👌
Reply
Niraj Pandey
07-Jan-2022 12:07 AM
बहुत खूब
Reply
Shrishti pandey
07-Jan-2022 12:05 AM
Correct hai mam
Reply